• आखिरकार कब तक गौ माता को ऐसे ही रोड पर मारना पड़ेगा व मरती रहेगी जिम्मेदार क्यों नहीं दे रहे ध्यान।
सुसनेर आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील के सोयत कला के पास ग्राम पंचायत डोंगरगांव में गुरुवार की रात्रि करीब 3:00 बाजे बस स्टैंड के समीप सड़क पर बैठे चार गोवंशो को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे चारों की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत और सोयत कला थाने में इसकी सूचना दी। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह सोनगरा गो सेवकों की टीम को लेकर बस स्टैंड पहुंचे जहां जेसीबी और ट्रैक्टर से गोवंश को हटाया। विधि विधान से दफनाया गया वही सोयत कला पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। विहप मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ गोरक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा और ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि के करीब 3:00 बज रही थी और स्ट्रीट लाइट बंद थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह सोनगरा ने बताया हमारी गौशाला में 110 गायों की क्षमता है और गौशाला में 130 गाये अभी फिलहाल हैं गांव में लगभग 500 से अधिक गोवंश है जो बाहर घूम रहे हैं ग्राम पंचायत ने दो लोगों की ड्यूटी लगाई है पर वह रात्रि 9:00 बजे तक गायों को हटाने का काम करते हैं। मामले में थाना प्रभारी यशवंत सिंह गायकवाड़ ने बताया जानकारी मिली कि अज्ञात वाहन ने चार गोवंश को कुचल दिया आसपास सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है अज्ञात वाहन को जल्द ही खोज कर कार्रवाई की जाएगी।