Advertisement

गाडरवारा-रफी के गीतों ने बाँधा समा

अजय सोनी सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा

रफी के गीतों ने बाँधा समा

गाडरवारा। प्रख्यात पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर नगर ही नहीं, देश ही नहीं बल्कि विदेशों में तक रफी के गीतों का कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में रफी साहब की पुण्यतिथि पर नगर की संगीत क्षेत्र में अग्रणी संस्था नवरंग संगीत अकेडमी द्वारा मधुर गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने समा बांध दिया। सभी दर्शकों ने खुले मंच से गीतों एवं गायकों की तारीफ की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा एवं पार्षद एवं व्यवसायी जिनेश जैन की उपस्थिति रही। चंद्रकांत शर्मा एवं सुरेंद्र गुर्जर वकील की पार्षद के रूप में उपस्थिति रही। अतिथियों में संस्था ने उन सभी प्रायोजकों को आमंत्रित किया जिन्होंने पूर्व में हुए कार्यक्रमों में प्रायोजक बनकर संस्था को सहयोग दिया। जिसमें प्रमुखतः पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि शेखर जायसवाल एवं व्यवसायी सुनील सोनी, डॉ संगीत जैन, अशोक राजपूत, बबलू पटेल, रूपेश राय की उपस्थिति मंच पर रही। इस कार्यक्रम में नगर की विभिन्न समाजों के महिला अध्यक्षों को भी नवरंग की महिला समिति ने आमंत्रित किया। जिसमें माहेश्वरी समाज से अनुराधा माहेश्वरी, जैन समाज से मीता जैन एवं अन्य महिला मंडल के सदस्य, बड़कुर समाज से नम्रता बड़कुर, ज्योति पटेल एवं टी व्ही एन स्कूल की प्राचार्या गुंजन पाठक अतिथि के रूप में उपस्थित रही। माता सरस्वती एवं गायक रफी के तैलचित्र पर माला अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की विशेषता रफी के विभिन्न मिजाजों में गए हुए गीतों को एक पैरोडी या थीम के माध्यम से प्रस्तुत किया जाना रहा। जिनमें प्रमुखतः रोमांटिके, सैड, दोस्ती फ़िल्म के सभी गानों, पुराने क्लासिक गीत, रफी के तड़कते भड़कते गीत, सावन के गीत एवं क्लासिकल गानों को थीम के रूप में बखूबी प्रस्तुत किया गया। नवरंग संगीत अकेडमी हमेशा से नए कलाकारों को अवसर देती है इसी श्रृंखला में ऐलिस जे नामदेव द्वारा चुरा लिया है तुमने जो दिल को गीत गाकर सभी का मन मोह लिया एवं मुख्य अतिथि शिवकांत मिश्रा द्वारा सम्मान पाया।
कार्यक्रम में प्रस्तुति एवं उपस्तिथि देने वालों में नवरंग संगीत एकेडमी संस्था के सदस्य अनिल जैन, मनोज ममार, रमन मेहरा, पवन जैन, जितेंद्र नामदेव, मनीष काबरा, आशीष जायसवाल, उदय कौरव, रेखा ममार, रेखा मेहरा अंजलि नामदेव, अनुपमा जायसवाल, ममता काबरा, ज्योति जैन, अंजलि जैन, मानसी जैन, सुरभी जैन, ऐलिस जे नामदेव प्रमुख थे। अतिथि गायकों में रति राय एवं मनोज मिश्रा ने प्रस्तुति दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!