Advertisement

गाडरवारा-तराना म्यूजिकल ग्रुप ने मोहम्मद रफी को किया याद

अजय सोनी सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा

तराना म्यूजिकल ग्रुप ने मोहम्मद रफी को किया याद

गाडरवारा । हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर पार्श्व गायक सुर सम्राट मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर तराना म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां वीणापाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन पूजन अर्चन कर माल्यार्पण तथा रफी साहब के छाया चित्र पर तिलक वंदन पुष्पअर्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया गया । गीत राम जी की निकली सवारी प्रेम कोरी व नरेश कौरव ने, इतना तो याद है मुझे घनश्याम विश्वकर्मा तुलसी विश्वकर्मा ने , मन तड़पत हरि दर्शन को आज चित्रदीप दुबे ने , जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा नरगिस खान प्रेम कोरी , मैंने पूछा चांद से के देखा है कहीं राघवेंद्र चौधरी , पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है . रिया श्रीवास प्रेम कोरी , ये पर्दा हटा दो जरा मुखड़ा दिखा दो प्रिया सराठे नरेश कौरव ने, रिमझिम के गीत सावन गाए खुशबू प्रजापति राघवेंद्र चौधरी , बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है राजकुमार ठाकुर ने ,आने से उसके आए बहार नंदकिशोर प्रजापति ने ,दोनो ने किया था प्यार मगर मुझे याद रहा अजय घारू ने एहसान तेरा होगा मुझ पर संजय गोस्वामी ने कार्यक्रम में विशेष गरिमामयी उपस्थिति सकल कोरी समाज वरिष्ठ समाजसेवी हरीश कोरी अजाक्स जिलाध्यक्ष बंसीलाल अहिरवार , पार्षद सभापति चंचल कोरी, व्यवसायी सौरभ राय कमलेश बैरागी जयदीप कोरी दिलीप कोरी की रही, कार्यक्रम काफी देर रात्रि तक , जिसमें रफी साहब के अनेकों एकल व युगल सुमधुर सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियां कलाकार बारी-बारी से देते रहे तथा उपस्थित दर्शक श्रोताओं ने कलाकारों के उत्साहवर्धन हेतु उनका मनोबल बढ़ाया , नगर का तराना म्यूजिकल ग्रुप समय-समय पर विभिन्न फिल्मी हस्तियों के जन्मदिन तथा पुण्यतिथि के अवसरों पर प्रस्तुतिया देता रहा है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!