Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* कृष्ण जन्मभूमि केस में खारिज नहीं होंगी हिन्दू पक्ष की 18 याचिका, मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका

*2* अश्विनी वैष्णव बोले- कांग्रेस रेल यात्रियों को डरा रही, इनके मंत्री हादसों की संख्या बताते थे, तो ये ताली बजाते थे; विपक्ष ने हादसों पर सवाल पूछा था

*3* ‘हम केवल रील बनाने वाले नहीं, काम करने वाले लोग हैं’, संसद में कांग्रेस पर भड़के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

*4* रेल की जगह रील मंत्री कहे जाने पर संसद में आग बबूला हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कहा- ‘चुप बैठो…एकदम’

*5* राजस्थान सरकार भी UCC पर लाएगी बिल, मंत्री बोले- हमें सही समय का इंतजार

*6* सीएम योगी का सपा-कांग्रेस पर हमला: बोले- खटाखट करने वालों को 2027 में सफाचट कर देंगे

*7* सरकार शांति लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही’, मणिपुर सीएम विधानसभा में बोले- जल्द करेंगे बड़ा एलान

*8* कॉमर्शियल सिलेंडर ₹8.50 तक महंगा, फ्लाइट टिकट महंगी हो सकती हैं, रिटर्न फाइल करने के लिए ₹5,000 तक लेट फीस; आज से 6 बदलाव हुए

*9* देश का मानसून ट्रैकर, हिमाचल में 4 जगह बादल फटे, 2 मौतें, 52 लापता; जयपुर में घर के बेसमेंट में डूबने से 3 की मौत

*10* पेरिस ओलिंपिक में भारत को तीसरा मेडल, शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज जीता, 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कामयाबी

*11* सेंसेक्स ने 82,129 और निफ्टी ने 25,078 का हाई बनाया, सेंसेक्स 126 अंक बढ़कर 81,867 पर बंद, FMCG और एनर्जी शेयर्स तेजी रही,कोल इंडिया, ONGC और NTPC के शेयरों में भारी खरीदारी

*12* फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का मुनाफा 127 गुना बढ़ा, 2 करोड़ रुपए से बढ़कर 253 करोड़ रुपए हुआ, शेयर करीब 4% चढ़कर बंद

*13* इस्राइल पर हमले का मास्टरमाइंड ढेर, आईडीएफ ने की हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दइफ की मौत की पुष्टि
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!