रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )थाना करछना पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
(प्रयागराज )थाना करछना पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय ACJM 08 इलाहाबाद द्वारा जारी मु0न0 323/20 धारा 138 एन0आई0 एक्ट के वारण्टी अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह निवासी हिन्दूपुर थाना करछना जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 01.08.2024 को ग्राम हिन्दूपुर थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
धीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह निवासी हिन्दूपुर थाना करछना जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष।
*संबंधित वारंट का विवरण-*
मु0न0 323/20 धारा 138 एन0आई0 एक्ट मा0 न्यायालय ACJM 08 इलाहाबाद ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 उमेश यादव थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.हे0का0 कमलेश प्रसाद थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।