डी एम के तेवर हुए शख्त, एक साथ सेल टेक्स, सी एम ओ कार्यालय, जिला चिकित्सालय मे औचक मारे छापा, 4को लिया हिरासत मे
सी डी ओ पहुँचे बेषिक शिक्षा विभाग मे कि जांच एक को मौके से पकड़ा।
रिपोर्टर :-आलम खान
एडी एम और सिटी मजिस्ट्रेट पहुँचे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय।
बलिया। जनपद मे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने कि दिशा मे 24/25जुलाई को हुई एडी जी वराणसीऔर डीआईजी आजमगढ़ कि नरही थाना के भरौली बार्डर पर हुई कार्यवाही के बाद 25जुलाई को ए आर टी ओ कार्यालय पर सी डी ओ कि कार्यवाही और आज एक साथ चार कार्यालयों के साथ जिला चिकित्सालय पर हुई कार्यवाही से मचा हड़कंप। जिलाधिकारी ने खुद सी एम ओ कार्यालय सेल टेक्स और जिला अस्पताल पर छापे मारी की, जिसमे सी एम ओ अनुपस्थित मिले साथ ही कई टेबल खाली मिले। वही जिला अस्पताल मे 4दलालो को धर दबोचे जब कि सेल टेक्स मे कोई दलाल नही पकड़ मे आया। सी एम ओ कार्यालय से कुछ रजिस्टर को डी एम साथ ले गए।
बेसिक शिक्षा धिकारी कार्यालय मे मौजूद नही थे उसी समय फ़ोर्स के साथ सी डी ओ पहुँचे और जांच के दौरान एक व्यक्ति को पकड़े जिसका नाम राजा अहमद बताया जा रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार पकड़े गए राजा को किसी ने कहा कि टाइप करने के लिए रखा गया है जब कि अन्य लोगों ने पहचानने से इंकार किया जिसे सी डी ओ लेते गए वही एडी एम और सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर छापे मारी की। इस छापे मारी से कर्मचारियों और दलालो मे हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी।