सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ व शेरुणा पुलिस ने बुधवार को अलग अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारियां की है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हैड कांस्टेबल हरिराम ने मोमासर बास निवासी दिनेश नाई व आड़सर बास निवासी बीरबल जाट को उत्पात मचाने पर गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया है। हैड कांस्टेबल हरिराम ने एक वारंटी मोमासर बास निवासी गुलाबचंद वाल्मीकि को गिरफ्तार किया। हैड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा ने मोमासर बास निवासी एक वारंटी रामेश्वरलाल सोनी को गिरफ्तार किया है।थाने के एसआई मलकीतसिंह ने ठुकरियासर निवासी 22 वर्षीय रामधन पुत्र कालूराम जाट को अपराध प्रमाणित होने पर गिरफ्तार किया है। वहीं शेरुणा पुलिस के एएसआई ईश्वरसिंह ने शेरुणा निवासी हरिओम ब्राह्मण को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। वहीं एएसआई राजकुमार ने लिखमीसर उत्तरादा के जयप्रकाश जाट को उत्पात मचाने पर गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया। शेरुणा थानाधिकारी एसआई पवन कुमार ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामले में जांच करते हुए ठुकरियासर निवासी शंकरत मदेदाराम जाट को गिरफ्तार किया है।