*ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर में आवागमन वाधित*
रिपोटर: आलम खान
लक्ष्मणपुर(बलिया) नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर दो ट्रकों की बीच सड़क पर आमने सामने की हुई टक्कर में सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई है। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सुरही गांव के सामने बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। फिलहाल दोनों गाड़ियों के चालक और खलासी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। लेकिन बीच सड़क पर हुई टक्कर से बड़ी गाड़ियों के आवागमन वाधित होने से गाड़ियों का लम्बा जाम लग गया है। जाम सोबंन था से लेकर गोविन्दपुर तक गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई है।
जाम में फंसे एक चालक ने बताया कि रात नव बजे से ही हम लोग जाम में फंसे हुए हैं। छोटी गाड़ी और बाइक तो किसी तरह निकल जा रही है। लेकिन बड़ी गाड़ियों के आने जाने के लिए जब तक गाड़ियों को सड़क से हटाया नहीं जाएगा तब तक आवागमन संचालित नहीं पाएगा। बारह घंटे से हमलोग जाम में फंसे हुए हैं। जाम के वजह से स्कूल के बच्चे भी विद्यालय नहीं पहुंच पाए।