विदिशा लोकेशन कुरवाई (म.प्र.)
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
मो-7725863897
कुरवाई एसडीएम व तहसील कार्यालय का निरीक्षण
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने बुधवार को कुरवाई एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
अपर कलेक्टर श्री डामोर ने राजस्व महा अभियान द्वितीय चरण के तहत संपादित किए जाने वाले कार्यो का भी निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा है कि समय पर सभी कार्य पूर्ण हो, रिकार्ड अपडेट रहें ताकि वरिष्ठ अधिकारियों के आगमन व निरीक्षण के दौरान जो भी पंजी जानकारी मांगी जाती है तो अविलम्ब अपडेट स्थिति में प्रस्तुत की जा सकें।
अपर कलेक्टर श्री डामोर ने राजस्व महा अभियान के द्वितीय चरण पर विशेष बल देते हुए कहा कि न्यायालयीन लंबित आवेदनो के निराकरण पर भी राजस्व अधिकारी विशेष ध्यान दें, निरीक्षण अवलोकन के दौरान एसडीएम श्री मनोज कुमार प्रजापति सहित अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।