दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली एमसीडी का ऐक्शन राव कोचिंग सेंटर का गेट हटाया
मदनगीर इलाके मे 150 अवैध निर्माण भी ध्वस्त
दिल्ली ओल्ड राजेन्द्र नगर कोचिंग हादसे के बाद एमसीडी की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है नगर निगम ने बुधवार को ओल्ड राजेन्द्र नगर मे स्थित राव कोचिंग सेंटर के गेट को बुल्डोजर से गिरा दिया निगम प्रशासन ने इस क्षेत्र मे कई कोचिंग सेंटर की तरफ से पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों को ढकते हुए उसके ऊपर किए गए अवैध निर्माण को भी तोड दिया इसी तरह अन्य जगहों पर सीलिंग की कार्यवाही जारी है
मदनगीर इलाके मे 150 अवैध संरचनाओं को हटाया गया
एमसीडी दक्षिण ज़ोन के मदनगीर वार्ड कई जगहों से अवैध कब्जे को हटाया गया जेसीबी मशीनों से इस इलाके मे 150 अवैध संरचनाओं और 72 टीन हटा दिया गया है अधिकारियों के अनुसार मदनगीर मे शीतला माता मंदिर के पास और गुरुद्वारा रोड से सटे बाजारों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया
अवैध ठेलों और दुकानों पर कार्यवाही
मदनगीर इलाके मे सड़क के दोनों किनारों पर फुटपाथ पर लगें कई अवैध ठेलों और दुकानों पर कार्यवाही की डाॅ अंबेडकर नगर स्थित निगम के स्कूल की दीवारों पर भी अतिक्रमण को हटाया गया दिल्ली पुलिस,लोक निर्माण विभाग और बीएसईएस के अधिकारी कारवाई दौरान उपस्थित थे इसी तरहां से दिल्ली के सभी जोनों मे अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी