जिला चिकित्सालय में मरीजों को भोजन प्रदाय करने हेतु 8 अगस्त तक प्राप्त कर सकते है निविदा फार्म
निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त निर्धारित
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही,31 जुलाई 2024/जिला चिकित्सालय में अंतः रोगी विभाग में भर्ती मरीजों एवं जननी शिशु कार्यक्रम अंतर्गत मरीजों को भोजन प्रदाय करने के लिए अधिकृत महिला स्व सहायता समूह या संबंधित पंजीकृत संस्था,निविदाकारों से रजिस्टर्ड डाक से मोहरबंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित की गई है।निविदा प्रपत्र सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय से आवेदन प्रस्तुत कर 2000 रुपए की नगद राशि भुगतान कर निविदा प्राप्त कर सकते है।रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा प्राप्त निविदा ही स्वीकार की जाएगी। निविदा बिक्री की अंतिम तिथि 8 अगस्त,निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है।निविदा खोलने की तिथि 21 अगस्त शाम 4 बजे निर्धारित है। निविदा की नियम एवं शर्ते https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in/ वेबसाइट पर उपलब्ध है।