• गोचर भूमि व रास्ते पर कब्जा हटाने के लिए दिया आवेदन।
सुसनेर नगर का एक गांव ग्राम कडीया मे एक गोचर भूमि और आम रास्ता पर दबंग लोगों के द्वारा कब्जा कर रखा है ग्राम के ही कुछ लोग ने गोचर भूमि पर कब्जा कर रखा है और रास्ता भी दबा लिया गया है गौ माता को चराने के लिए जगह नहीं बचने के कारण सभी ग्राम वासियों के द्वारा एक लिखित आवेदन के रूप में सुसनेर में तहसील कार्यालय परिसर में सभी ग्राम वासियों के द्वारा गौ भूमि परको मुक्त कराए जाने पर इस बार भी सभी ग्राम वासियों के द्वारा गोचर भूमि को मुक्त करने के लिए उचित कदम उठाने की ठान ली है और शासन प्रशासन से निवेदन स्वीकार किया जाय की विशेष रूप से गौ माता की भूमि अधिग्रहण कर रहे हैं उन पर उचित कदम उठाने चाहिए वा उचित कार्यवाई होनी चाहिए आवेदन देने वाले लोग, नागु सिंह राजपुत, बने सिंह राजपुत, होक्म सिंह राजपुत, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, कमल सिंह राजपुत, राय सिंह राजपुत, दिलीप सिंह राजपुत, जयदीपसिंह राजपुत धर्मेंद्र सिंह राजपूत, कमल सिंह राजपुत, बने सिंह राजपुत सहित अनेक ग्राम वासियों ने मिलकर आवेदन पत्र दीया l