• सहकारिता संस्थान सुसनेर अध्यक्ष रेखा दिलीप जैन मनोनीत।
सुसनेर l रेखा दिलिप जैन सारंग्याखेड़ी को बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित सुसनेर के अध्यक्ष मनोनित किया गया जिस पर रेखा दिलीप जैन को इष्ट मित्र एवं सहकारी संस्था में कार्यरत स्टाफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी दिलीप जी जैन सारंग खेड़ी वाले वैसे भी समाजसेवी के रूप में सुसनेर नगर में अहम भूमिका निभाते हैं किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो इनके घर पर जाने से हर समस्या का निदान फोन पर ही कर देते हैं ऐसे समाजसेवी की हर जगह जरूरत के रूप में नजर आती है।