ब्रेकिंग न्यूज़

महिला हेल्प डेस्क ने सुलझाए पारिवारिक विवाद उन्नाव में 27 दंपतियों के बीच समझौता, अब साथ रहने को तैयारकिरावली में भाजपा का विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गयासुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथसोनभद्र -समाजवादी पार्टी अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का आगमन आज16 जून 2025 सोमवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथपोषण का भंडार होते हैं बादाम के छिलके! 5 फायदे पता हों; तो लोग कभी न करें इन्हें फेंकने की गलतीआज दिनांक 15 6 2025 दिन इतवार को समय 8:00 बजे एम पर अंजुमन कमेटी के सदर जनाब कलामुद्दीन सिद्दीकी की अध्यक्षता में मोहर्रम अखाड़ा कमेटी का चुनाव नए सिरे से किया गयापूर्व विधायक महिया की अगुवाई में कल होगी विशाल ललकार रैली की तैयारियां जोरो पर समिति के सदस्यों ने किया डोर तो डोर जनसंपर्क रैली में शामिल होने की अपीलमुख्यमंत्री डॉ यादव 16 जून को बरेली में 138.96 करोड़ रू से अधिक राशि के विकास कार्यो की देंगे सौगातनिःशुल्क बाल योग समर कैंप में तीसरे दिन उत्साह के साथ 64 बच्चों की भागीदारी,जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की अध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने शिविर का अवलोकन कर बच्चों को प्रोत्साहित कियाएक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योगभामाशाह परिवार के रोशन कुमार मूंधड़ा ने गौ सेवा कर मनाया जन्म दिवस, सूरत प्रवासी प्रभु राम जाखड़ ने किया गौशाला का भ्रमण कमेटी ने जताया आभारजैसलसर में बिजली समस्या को लेकर पीसीसी सदस्य हरीराम बाना ने लिखा जिला कलक्टर को पत्र, विद्युत सप्लाई शुरू करवाने की मांगशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथएसएफआई ने किया बैठक का आयोजन, कल होने वाली ललकार रैली के लिए किया जनसंपर्क,आगामी स्कूलो, कॉलेजों में सदस्यता अभियान को लेकर हुई चर्चा

डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 60 लाख ठगे:बहुत खतरनाक है साइबर ठगी का यह नया तरीका, इन 9 बातों का ध्यान रखें

https://satyarath.com/

😊 Please Share This News 😊


Ashok Pratap
Spread the love

डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 60 लाख ठगे:बहुत खतरनाक है साइबर ठगी का यह नया तरीका, इन 9 बातों का ध्यान रखें

पलवल-31 जुलाई
कृष्ण कुमार छाबड़ा

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला डॉक्टर साइबर ठगों का शिकार हो गई। साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर को दो दिन तक डिजिटल हाउस अरेस्ट रखने के बाद उससे 60 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस के मुताबिक साइबर ठगों ने खुद को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) का अधिकारी बताकर फर्जी गिरफ्तारी वॉरंट की धमकी दी। इसके बाद महिला डॉक्टर को पैसा ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया।

ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले लखनऊ के गोमतीनगर से सामने आया था, जहां हिंदी के मशहूर कवि और साहित्यकार नरेश सक्सेना को साइबर ठगों नकली CBI अफसर बनकर डिजिटल हाउस अरेस्ट कर लिया ।

साइबर ठगों ने 6 घंटे तक नरेश सक्सेना को एक कमरे में बंद रखा। इस दौरान उनसे जरूरी दस्तावेज और बैंक अकाउंट की जानकारी भी हासिल कर ली। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने समय पर पहुंचकर उन्हें ठगी का शिकार होने से बचा लिया।

रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में देश में 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी हुई। भारतीय बैंकों द्वारा पिछले एक दशक में धोखाधड़ी के 65,017 मामलों की जानकारी दी गई है, जिसके कारण कुल 4.69 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

हाउस अरेस्ट में नकली पुलिस स्टेशन, नकली सरकारी कार्यालय स्थापित करने और नकली वर्दी पहनकर ठगी को अंजाम देने का काम किया जा रहा है।

सवाल- डिजिटल हाउस अरेस्ट क्या है?

जवाब- स्कैम के इस नए तरीके में साइबर ठग लोगों को ऑडियो या वीडियो कॉल करके, AI जनरेटेड वॉयस या वीडियो कॉल के जरिए फंसाते हैं और खुद को पुलिस अधिकारी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (CBI) का अधिकारी या कस्टम अधिकारी होने का दावा करते हैं।

साइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्रा बताते हैं कि साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए कई हथकंडे आजमाते हैं। उदाहरण के तौर पर साइबर ठग पीड़ित से कहते हैं कि आपने चाइल्ड पोर्न देखा है या किसी ड्रग्स बुकिंग के मामले में आपके आधार कार्ड नंबर, पैन नंबर का इस्तेमाल हुआ है।

इसके बाद लोगों से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर पूछताछ करने के लिए वीडियो कॉल पर बात करने को कहते हैं। अधिकांश मामलों में साइबर ठग अपना एक पुलिस स्टेशन जैसा सेटअप बनाकर पुलिस की वर्दी पहने बैठे होते हैं, जिससे लोगों को सब कुछ असली लगता है।

साइबर ठग लोगों को धमकी देते हैं कि अगर उन्होंने पूरी जांच के दौरान अपने परिवार या दोस्तों को इसके बारे में बताया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इस तरह साइबर अपराधी डिजिटल स्पेस में लोगों को घंटों तक हिरासत में रखते हैं।

सवाल- डिजिटल हाउस अरेस्ट से कैसे बच सकते हैं?

जवाब- किसी भी तरह के स्कैम से बचने के लिए सबसे जरूरी है सचेत और सतर्क रखना।

पिछले दिनों नोएडा पुलिस ने नागरिकों को ‘डिजिटल हाउस अरेस्ट’ से बचाने के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि जब भी आपको ऐसे कॉल या मैसेज आएं तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दें। सरकार ने साइबर और ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए संचार साथी वेबसाइट में चक्षु पोर्टल लॉन्च किया है। पीड़ित लोग ऐसी घटनाओं की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर पुलिस स्टेशन में भी कर सकते हैं।

साइबर क्राइम के नए तरीकों को लेकर अपडेट रहें

साइबर क्रिमिनल हर रोज ठगी के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। इंडियन साइबर क्राइम काे-ऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) के मुताबिक इस साल अप्रैल माह तक 7.40 लाख से ज्यादा साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज की गईं हैं।

इन्हीं शुरुआती चार महीनों में साइबर क्रिमिनल्स ने 1750 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है। इसमें इन्वेस्टमेंट स्कैम, ट्रेडिंग स्कैम, डिजिटल फ्रॉड स्कैम व ऑनलाइन ठगी के अन्य तरीके शामिल हैं। इसलिए इस तरह के ठगी के तरीकों से बचने के लिए सतर्क और सावधान रहें। साइबर ठगी के नए-नए तरीकों को लेकर अपडेट रहें। इस तरह के खतरों की समय पर पहचान करें।

कॉल को वेरिफाई जरूर करें

अगर पुलिस, CBI, NCB या किसी अन्य सरकारी एजेंसी का हवाला देकर कोई अज्ञात नंबर से कॉल करता है तो सावधानी बरतें। कॉल की पुष्टि के लिए अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर संपर्क करें। बिना पुष्टि के किसी तरह की जानकारी शेयर न करें।

अनजान नंबर पर रुपए ट्रांसफर न करें

हमेशा ध्यान रखें कि कोई भी सरकारी एजेंसी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए फोन करके दवाब नहीं डालती है। अगर कोई आपसे तत्काल रुपए ट्रांसफर के लिए दवाब डालता है तो सावधान रहें। इस तरह के अधिकांश कॉल फ्रॉड होते हैं। बिना वेरिफिकेशन के कोई भी भुगतान न करें।

सवाल- भारत सरकार द्वारा इस तरह के स्कैम को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

जवाब- पिछले दिनों गृह मंत्रालय ने साइबर अरेस्ट और ब्लैकमेलिंग करने वाली 1000 से ज्यादा ‘स्काइप आईडी’ को ब्लॉक किया है। मंत्रालय ने कहा कि सरकार साइबर ठगी को रोकने के लिए सभी एजेंसियां, RBI और अन्य संगठन साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसमें राज्यों और केंद्रशासित राज्यों की पुलिस भी मदद कर रही है।

भारत सरकार ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को एक निर्देश जारी कर 28,200 मोबाइलों को ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे। साथ ही इन मोबाइलों से जुड़े कई लाख सिम कार्ड्स को री-वेरीफाई करने के लिए कहा गया था। पिछले साल भी टेलीकॉम कंपनियों ने साइबर क्राइम से जुड़े 2 लाख से ज्यादा सिम बंद किए थे।

I4C भी इसे लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Cyberdost, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लोगों को जागरूक करने के लिए जानकारियां साझा करता है। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि इस तरह के अपराध को लेकर सतर्कता बरतें और साइबर अपराध के बारे में दूसरों को भी आगाह करें।

सवाल- साइबर क्राइम होने पर शिकायत कहां करें?

जवाब- अगर आपको ऐसी ही कोई कॉल या मैसेज आता है, जिसमें डरा-धमकाकर पैसे की मांग की जाती है तो इसकी नजदीजी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत जरूर करें। सरकार ने साइबर और ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए संचार साथी वेबसाइट पर ‘चक्षु पोर्टल’ लॉन्च किया है। इसके अलावा http://www.cybercrime.gov.in पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

https://satyarath.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

क्या भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!