गाडरवारा-हजारों नम आंखों ने दी पूज्य गुरुदेव पं.शास्त्री जी को दी अंतिम विदाई सडकों फैली फूलों की चादर
😊 Please Share This News 😊
Ajay soni
Spread the love
अजय सोनी सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा
हजारों नम आंखों ने दी पूज्य गुरुदेव पं.शास्त्री जी को दी अंतिम विदाई सडकों फैली फूलों की चादर
सालीचौका। गाडरवारा गत मंगलवार को जानेमाने कथावाचक व ज्योतिषाचार्य पं. श्री खैमचंद शास्त्री का अचानक हदयगति रुख जाने से देवलोकगमन हो गया। उनको बुधवार को सालीचौका मुक्तिधाम में हजारों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी गई।
स्व.श्री शास्त्री की अंतिम यात्रा पोडार चौराहे स्थित निजनिवास से आरंभ हुयी जो रामधुन के साथ आमढाना, बस स्टेंड, रेल्वेफाटक, गुडबजार, मुख्यबजार,श्री देव राधाकृष्ण मंदिर से होती हुयी मुक्ति धाम पहुंची, इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए सडकों पर फूलों की चादर बिछाये खडे बडी संख्या में अनुयाईयों महिला पुरुष बच्चों ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।।
स्व.श्री शास्त्री को मुखाग्नि उनके पुत्र रामलखन ने दी। अंतिम संस्कार में जबलपुर भोपाल आदि शहरों से भी शिष्य शामिल हुये।
शोक में बंद रहे व्यपारिक प्रतिष्ठान
पूज्य गुरुदेव श्री शास्त्री जी के देवलोकगमन जहां अपूरणीय क्षति हुई है, लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके गुरुजी से सुबह भेंट हुयी और दोपहर को दुखदः खबर सुन सब हतप्रभ रह गए।बुधवार को जब उनकी अंतिम विदाई यात्रा नगर से निकली तो नम आंखों से उन्हें पुष्पांजलि दी।वहीं शोक में पोडार तिराहा व सालीचौका नगर के सभी व्यापरिक प्रतिष्ठान बंद रहे।