सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
राजस्थान के 45 वें राज्यपाल के रूप में आज हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण की हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने उन्हें पद की शपथ दिलावाई। इस शपथ ग्रहण समोराह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवाननी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली व मंत्रिपरिषद सदस्य सहित अनेक विधायक गण मौजूद रहे। इस शपथ ग्रहण समोराह में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत भी मौजूद रहे। सारस्वत ने कहा बेहद कर्मठ व कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व हरिभाऊ के नेतृत्व में राजस्थान आगे बढ़ेगा और नई कीर्तिमान स्थापित करेगा। विधायक सारस्वत ने शपथ ग्रहण के बाद उन्हें बधाई भी दी।