सुजीत कुमार
प्रीत विहार
पूर्वी दिल्ली
मोड पर गाड़ी खड़ी करने से जाम की स्थिति
वैसे तो सड़क पर लोग अपनी गाड़ियां कहीं भी खड़ी करके चले जाते है।लेकिन बात जब होती है जब लोग अपने वाहन को गली के मोड पर खड़ा कर देते हैं जहां से वाहन बाहर और अंदर आते जाते हैं इस कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है यह जगह है प्रीत विहार में झंकार बैंक्विट और नेक्सा शोरूम के बीच की जहां लोगों ने अपना वाहन खड़ा कर रखा है। यह हाल वैसे तो आपको हर गली के मोड पर दिख जाएगा। जैसा कि आपने फोटो में देखा कि एक गाड़ी निकलने के वक्त ही जाम की स्थिति हो गई।