केरल के वायनाड में मंगलवार को भूस्खलन से मरने वालों का आंकड़ा 123 तक पहुंच गया है। 90 लापता लोगों की तलाश अभी जारी है और 131 लोग अस्पताल में भर्ती है। बीती रात एक से चार बजे के बीच तीन भूस्खलनों ने वायनाड के चूरालमाला, मुंडाक्कई जैसे इलाकों में भारी तबाही मचाई।
CMO, Kerala की तरफ से कहा गया कि “मरने वालों की संख्या अब 123 हो गई है।” उन्होंने ये भी जानकारी दी कि सूरज ढलने के बाद भी सेना, नौसेना, वायुसेना, एनडीआरएफ़, दमकल कर्मियों की मदद से बचाव अभियान चल रहा था। अधिकारी ने कहा कि भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में अभी भी मूसलाधार बारिश हो रही है लेकिन बचाव कार्य जारी है।