पत्रकार मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तर प्रदेश
श्री दाऊजी महाराज मेला की तैयारियो को लेकर आज तहसील परिसर बैठक आयोजित की गई
हाथरस मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारी को लेकर आज तहसील परिसर में आयोजित बैठक में बैठक का शुभारंभ ब्रज कला केंद्र एवं कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने दाऊ बाबा रेवती मैया की वंदना से प्रारंभ किया उसके उपरांत चंद्रगुप्त विक्रमादित्य आशु कवि अनिल बोहरे डॉक्टर उपेंद्र झा मीरा दीक्षित मनु दीक्षित आदि ने उप जिलाधिकारी महोदय तहसीलदार महोदय एवं जेइ विनयमित क्षेत्र महोदय का ब्रज कला केंद्र का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और अधिकारियों को आस्वास्त किया कि हमारे सभी साहित्यिक संस्था एवं कांग्रेस पार्टी मेल को अभूतपूर्व बनाने के लिए प्रशासन के हर सहयोग हेतु तत्पर है क्योंकि यह मेला हमारे ब्रज के महाराज दाऊजी महाराज और रेवती मैया का मेला है जो हाथरस की शान है और जनता की भावनाओं और ब्रज की कलाओं से यह मेला जुड़ा हुआ है