सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव डेलवां से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है। जहाँ दो देवरों के द्वारा अपनी ही भाभी के साथ चाकू की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म करने तथा पति द्वारा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने का मामला मंगलवार को थाने में दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना क्षेत्र के गांव डेलवां की है। 32 वर्षीय विवाहिता ने लिखित रिपोर्ट देते हुए पुलिस को बताया की गत 25 जुलाई को घर पर देवरों के साथ अकेली थी। रात करीबन 1 बजे दोनो देवरों ने चाकू की नोक पर बारी बारी से दुष्कर्म किया तथा मारपीट भी की जिससे पीड़िता के अंदुरुनी हिस्सों में चोट भी आई। घटना के समय उसकी सास व दोनों देवरानियां व पति बहार गये हुए थे। अगले दिन जब पति घर आया तो पीड़िता में घटना की पुरी जानकारी दी तो पति ने किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकी दी तथा मारपीट की। 27 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस गांव जाकर पीड़िता को लेकर आई। पीड़िता यहाँ से अपने पीहर चली गई। मंगलवार को पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने नई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया। मामले की जाँच सीओ निकेत पारीक करेंगे।