रिपोर्टर :-आलम खान
कई दिनों से खाली नरही, कोरन्टा डीह और कोतवाली बलिया को मिले इंचार्ज,कुछ अन्य को भी मिली तैनाती पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों के सुझाव पर किया गौर।
बलिया -पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा कानून व्यवस्था एवं जनहित के दृष्टिगत निम्नलिखित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण का स्थानान्तरण किया गया ।
कुछ दिनों से कोतवाली सदर के कोतवाल कि कुर्सी खाली थी तो वही नरही, कोरन्टा डीह और बैरिया के इंचार्ज कि कुर्सी भी खाली थी।
जनहित और क़ानून व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए हुई तैनाती। कुछ उप निरीक्षकों को भी इधर से उधर किया गया लेकिन अभी भी बैरिया की कुर्सी खाली है।वैसे पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों के सुझाव पर भी गौर किया है और जिन थानो को पहले निरीक्षक के लिए निर्धारित किया गया था, वहा निरीक्षक कि तैनाती कर अच्छी शुरुआत कि है।