सत्यार्थ न्यूज़ शाहपुरा
ब्यूरो चीफ गोपाल आचार्य
कलेक्टर ने दिए लंबित प्रकरणों को समय पर निस्तारण के आदेश-
शाहपुरा–जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर श्री शेखावत ने बैठक के दौरान अधिकारियों से ई-फाइलिंग प्रगति की रिपोर्ट की समीक्षा की साथ ही संपर्क पोर्टल, सीएमओ प्रकरण पर पेंडेंसी का समयबद्ध निस्तारण करने, जनसुनवाई प्रकरण, पेयजल से संबंधित समस्याओं , मिशन कर्मयोगी , आभा आईडी आदि की प्रगति जानी। श्री शेखावत ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियो के मद्देनज़र संबंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने आगामी 7 अगस्त को राज्यभर में आयोजित होने वाले हरियालो राजस्थान में ज़िले की सर्वोत्तम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये ज़िले के समस्त विभागों के अधिकारियो को दिशा निर्देश प्रदान किए ।
बैठक के दौरन एडीएम श्री सुनील पुनिया , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमित शर्मा ,
नगर परिषद आयुक्त श्री रामकिशोर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।