गाडरवारा । श्रावण मास के पावन पर्व पर भव्य बम भोले कावड़ यात्रा 5 अगस्त को सुबह 9 बजे मां नर्मदा के सकलपुर घाट से शिवधाम डमरू घाटी तक सर्व सनातन समाज द्वारा निकाली जा रही है जो सोकलपुर से बम्होरी ,गरधा, काबरा पेट्रोल पंप,आमगांव तिगड्डा, राठी तिराहा, पुराना बस स्टैंड, झंडा चौक, गंज, नया बस स्टैंड, महाकाल चौक होते हुये शिवधाम डमरू घाटी पहुंचेगी कावड़ यात्रा मे धार्मिक झांकियां मुख्य जन आकर्षक केंद्र बिंदु रहेगी । कावड़ यात्रा शिवधाम डमरू घाटी पहुंचेगी वहा पर देवों के देव महादेव भगवान भोले शंकर मंदिर के गर्भ गृह में अभिषेक किया जाएगा । भंडारा प्रसादी का आयोजन भी किया गया है । सर्व सनातन समाज एवं प्रियांक जैन ने क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता से भगवान भोलेनाथ के भक्तों से कावड़ यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाते हुए धार्मिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है ।