गाडरवारा-सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने दृढ़ता पूर्वक लोकसभा में रखी बात केंद्रीय बजट पर बोलते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने विपक्ष को जबरदस्त ढंग से लिया आड़े हाथों
गाडरवारा-नरसिंहपुर को गन्ना जोन क्षेत्र घोषित करने एवं सहकारी मिल का संसद में गूंजा मामला
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने दृढ़ता पूर्वक लोकसभा में रखी बात केंद्रीय बजट पर बोलते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने विपक्ष को जबरदस्त ढंग से लिया आड़े हाथों
नरसिंहपुर को गन्ना जोन क्षेत्र घोषित करने एवं सहकारी मिल का संसद में गूंजा मामला
क्षेत्र को पानी मिले इसके लिए छोटे-छोटे स्टॉप डैम बनाने, बासमती धान को जी आई टैग, गेहूं और मूंग के प्रोसेसिंग यूनिट की सांसद ने रखी अपेक्षाएं
गाडरवारा l होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट पर अपना महत्वपूर्ण भाषण दिया ऐसा लग रहा था कि दर्शन सिंह चौधरी कई बार के सांसद है उनके बोलने की कला शब्दों का चयन और बात की गंभीरता संसद में देखते लायक थी । दर्शन सिंह चौधरी ने जहां केंद्रीय सरकार के बजट को ऐतिहासिक और सर्वहितेषी बताया वहीं उन्होंने नरसिंहपुर जिले में सहकारी शक्कर मिल ,नर्मदा क्षेत्र का संपूर्ण विकास। पर्यटन स्थल पचमढ़ी के विकास सहित छोटे स्टाफ डेम एवम किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के कार्य को विस्तार देने की बात की सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण में सर्वव्यापी और सर्वहितकारी बजट प्रस्तुत किया है हमारा नर्मदा माटी का क्षेत्र है हमारे नरसिंहपुर को गन्ना जोन क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए, सहकारी मिल का वहां पर गठन किया जाए। नर्मदांचल लोक बनाया जाए, जी आई टैग धान को दिया जाए, गेहूं और मूंग का क्षेत्र है इसलिए वहां पर गेहूं और मूंग के प्रोसेसिंग यूनिट डाले जाएं, हर क्षेत्र को पानी मिले इसके लिए छोटे-छोटे स्टॉप डैम बनाए जाएं, पचमढ़ी के पर्यटन को और अधिक विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में किसान के लिए कहावत है खरो कमावे खोटो खावे। विपक्ष और कांग्रेस को आधे हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि करें ना खेती परे ना फन्द, इस कारण भय मूसरचंद। विपक्ष को खेती करना आता नहीं और खेत खलियान की बात करते हैं। कांग्रेस के शासन में किसान की खेती बर्बाद हुई। किसानो ने आत्महत्या करी। परंतु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के राज्य में किसान खुशहाल है। मध्य प्रदेश में पांच बार से भाजपा की सरकार है, डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में किसान खुशहाल है। दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार किसान को आत्मनिर्भर बना रही है। किसान की कृषि की उत्पादकता बढ़ाने के लिए एक लाख बाबन हजार करोड़ का बजट केवल कृषि को दिया गया है। दलहन तिलहन का विशेष ध्यान रखा गया है। सब्जी उत्पादन के लिए नए क्लस्टर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने संस्कृत का श्लोक पढ़ते हुए कहा कि स्वर्ग पूरी दुनिया में अगर कहीं है तो वह केवल भारत में है। दर्शन सिंह चौधरी ने कांग्रेस और विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनकी उंगली छोटी नाखून बड़े और जुगनू बनकर मोदी जी के पीछे पड़े, यह कभी देश का भला नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चारो और विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि 32 फसलों की 109 तरह की नई किस्म तैयार की जा रही है। जो किसान के लिए स्वर्ण युग लाएगी। उन्होंने कहा कांग्रेस और विपक्ष के शासन में किसान खेती छोड़ रहा था और आज स्थिति यह है की युवा आई आई टी छोड़कर अपनी पैतृक खेती करने वापस आ रहे हैं। यह बजट अमृत काल का बजट है। यह बजट 2047 को ध्यान में रखकर बना है। हमारी सरकार का उद्देश्य है किसान की लागत को कम करना, उत्पादकता को बढ़ाना,फसल मूल्य की गारंटी देना एवं प्राकृतिक आपदा के समय किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होना। यह कार्य मोदी जी के नेतृत्व में निरंतर किया जा रहा है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी आज लोकसभा में इस तरह बोल रहे थे जैसे में कई बार के चुने हुए सांसद हो ।उनके भाषण के समय कई बार सत्ता पक्ष में मेजे थपथपाई और उन्हें धन्यवाद दिया।