रिपोर्टर:-आलम खान
नगरा(बलिया)- ग्राम पंचायत कमरौली में चारागाह की भूमि पर हल्का लेखपाल की सह पर लोगो द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाने की मांग गांव के ही रामाश्रय यादव ने एसडीएम बेल्थरारोड को पत्रक देकर की है।
एसडीएम को दिए गए पत्रक में रामाश्रय यादव ने कहा है कि ग्राम पंचायत कमरौली में आराजी नंबर 76 ख रकबा 1.619 हे भूमि चरागाह के नाम से खतौनी में दर्ज है। इस भूमि पर पूर्व में हुए अतिक्रमण को जिलाधिकारी के आदेश पर हटाया गया था किंतु वर्तमान में हल्का लेखपाल के सह पर कई लोग चरागाह के भूमि पर नाद, चरन, सहन, छप्पर आदि डालकर अवैध कब्जा कर लिए हैं। कुछ लोग उक्त भूमि में धान की फसल भी काश्त कर लिए हैं। रामाश्रय यादव ने एसडीएम से उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।