• फिरोजाबाद की जनता और बाहर से आने वाले व्यापारियों की मोदी 3.0 से फिरोजाबाद रेलवे के लिए उम्मीद।
• कांग्रेस के शासन काल में हमेशा फिरोजाबाद के व्यापारिक हित की उपेक्षा हुई।
• फिरोजाबाद में रेलवे की बदहाल व्यवस्था में सुधार के प्रयास के लिए फिरोजाबाद की जनता की मोदी 3.0 से गुहार।
फिरोजाबाद के चहुमुंखी विकास फिरोजाबाद रेलबे स्टेशन की बदहाल व्यवस्था और ट्रेनों के ठहराव को लेकर लोकसभा आवाज सत्ता पक्ष से यानी कि भाजपा से उम्मीद है ,विपक्ष तो बस हंगामा करके ,10 साल के विकास को दबाना चाह रहा है ,व्यापारी , आम नागरिक अब खुद पत्रकारों के माध्यम से रेलवे अधिकारी और विकास पुरुष सदर विधायक मनीष असीजा जी,एवं योगी जी के माध्यम से संसद में आवाज पहुंचाएंगे , विपक्ष फिरोजाबाद का विकास नहीं चाहता , बस संविधान की प्रति, भगवान शिव जी की प्रति , झूठ बोलकर जीती हुई सीटो की बात करता है , तू तड़ाक,हंगामा जाति कार्ड ,अंबानी ही करना जानता है । फिरोजाबाद नगर में लगभग 10 लाख की आबादी निवास करती है कांच के व्यापार से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिरोजाबाद की पहचान है और शहर को 4 अगस्त 2014 को महानगर का दर्जा मिल चुका है फिरोजाबाद नगर को महानगर बने लगभग 10 वर्ष व्यतीत हो चुके हैं ,परंतु पिछली सरकारों की नीतियों के कारण रेलवे विभाग द्वारा कोई भी ऐसा कार्य फिरोजाबाद नगर के यात्रियों की सुविधाओं के लिए नही किया गया जिससे नगर की जनता गर्व करें।
यदि फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की बात करें तो पिछले लगभग 3 वर्षों में 8 ट्रेनों को या तो बंद कर दिया गया है या फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर उनका स्टॉपेज खत्म कर दिया गया है।
पिछले लगभग 3 वर्षों में फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर बंद एवं स्टॉपेज खत्म किए गए ट्रेनों की सूची।
1-18101मुरी एक्सप्रेस टाटानगर से जम्मू तवी
2-18102 मुरी एक्सप्रेस जम्मू तवी से टाटानगर
3-14113 लिंक एक्सप्रेस सूबेदारगंज से देहरादून
4-14114 लिंक एक्सप्रेस देहरादून से सूबेदारगंज
5- 13009 जनता एक्सप्रेस हावड़ा से पुरानी दिल्ली
6-13010 जनता एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली से हावड़ा
7-13007 तूफान एक्सप्रेस हावड़ा से श्रीगंगानगर
8-13008 तूफान एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से हावड़ा
जनता जनार्दन का कहना है कि सर्दी के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं जब पैसेंजर ट्रेनें सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है
ऐसी स्थिति में जनहित में निम्न ट्रेनों का फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराया जाए।
1-13239 पटना कोटा एक्सप्रेस
2-13240 कोटा पटना एक्सप्रेस
3-18309 जट एक्सप्रेस संबलपुर से जम्मू तवी
4-18310 जट एक्सप्रेस जम्मू तवी से संबलपुर
5-12487 सीमांचल एक्सप्रेस जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल
6-12488 सीमांचल एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी
7-12225 कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़ से पुरानी दिल्ली
8-12226 कैफियत एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली से आजमगढ़
9-14113 लिंक एक्सप्रेस सूबेदारगंज से देहरादून
10-14114 लिंक एक्सप्रेस देहरादून से सूबेदारगंज
11-12397 महाबोधि एक्सप्रेस गया से नई दिल्ली
12-14398 महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली से गया
13-12427 रीवा एक्सप्रेस रीवा से आनंद विहार टर्मिनल
14-12428 रीवा एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से रीवा
15-12259 दुरंतो एक्सप्रेस सियालदह से बीकानेर
16-12260 दुरंतो एक्सप्रेस बीकानेर से सियालदह
17-18101 मुरी एक्सप्रेस टाटानगर से जम्मू तवी
18-18102 मुरी एक्सप्रेस जम्मू तवी से टाटानगर
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के कस्बे से भी बदतर हालात हैं जबकि फिरोजाबाद महानगर में मात्र एक रेलवे स्टेशन है क्या किसी और महानगर के रेलवे स्टेशन की यही स्थिति है यदि नहीं तो फिरोजाबाद नगर से रेलवे विभाग द्वारा उपेक्षापूर्ण और भेद भाव वाला व्यवहार क्यों किया जा रहा है ।
इसलिए जो काम स्टेशन पर चल रहे है उसके अतिरिक्त निम्न मांगों को पूरा किया जाए।
1- सभी प्लेटफार्म पर पूरा लोको सेट लगवाया जाए।
2- सभी प्लेटफार्म पर ठंडे पानी की मशीनें लगवाई जाएं।
3- प्लेटफार्म पर कांच की चूड़ी और कांच के फिरोजाबाद में होने वाले उत्पादन को प्रोत्साहित हेतु वॉल पेंटिंग और पोस्टर लगवाए जाएं।
4- प्लेटफार्म एक और दो का 100 मी का हिस्सा बेहद सकरा है जिसे चौड़ा किया जाए।