दिनांक 29.7.2024. दिन सोमवार सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर मनोज कुमार माली, सुसनेर की रिपोर्ट
• केंद्र और राज्य सरकार का गायों के लिए आदेश बना था उस आदेश का क्या हुआ?
•सोयत कला में रोड पर दर-दर भटकती हुई गौ माता कौन सुनेगा और किसको सुनाएं।
सोयत कला में हर चौराहे पर और बस स्टैंड सब्जी मार्केट सड़क किनारे बेचारी गाय ठोकरे खाती पूरा करकट हुआ गंदगी खाकर अपना पेट पाल रही है इधर-उधर हर रोज सड़क में सड़क दुर्घटना हो रही है गायों के साथ हमारे गांव में भी स्थाई समाधान चाहिए रोज सोयत कला नगर में इनको इधर-उधर खदेड़ने से इसका समाधान नहीं होगा । तो सोयत कला के नौजवान नगर में आंदोलन करने में मजबूर रहेंगे और सोयत की जनता रोड जाम करने को भी मजबूर रहेगी इसलिए गाय को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए सरकार से सभी हिंदू संगठन एवं जागृत मंच से हम निवेदन स्वीकार कर लिया जाय और गायों के लिए स्थाईकी व्यवस्था के साथ समाधान चाहिए। नगर में गायों के नाम पर केवल फॉर्मेटी कार्य ही चल रहा है। जबकि हिंदू धर्म के हिसाब से गौ माता को सबसे बड़ी माता के रूप में दर्ज भी दिया जाता है परंतु सिर्फ दर्ज में ही सीमित रह जाती है इनके खाने पीने एवं ठहरने के लिए आज दिनांक तक किसी भी जन्म प्रति निधि पर नेता गन ने कोई व्यवस्था नहीं की है जानकारी अनिल पांचाल के द्वारा दी गई है।