संवादाता रामकिशोर बटेसर सांडिला नागौर राजस्थान
सत्यार्थ न्यूज@नागौर सांडिला में युवाओं ने बाबा रामदेवजी महाराज मंदिर परिसर में भामाशाह एलएसए मुकेश रोज के सहयोग से पीपल व वट वृक्ष के पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा व्यवस्था कर रोज ने बताया की पिंपल व वट वृक्ष के पेड़ लंबी आयु के होते है जिससे जीव जंतु व प्रकृति को इसका लाभ मिलता रहेगा इन वृक्षों में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने की क्षमता होती है पौधे लगाना हर व्यक्ति का मानवीय धर्म होता है इस लिए सभी को एक पोधा लगाकर उसकी सुरक्षा व्यवस्था करनी चाहिए उस दौरान एलएसए मुकेश रोज, ग्राम पंचायत सांडिला के सामाजिक कार्यकर्ता व जिला अध्यक्ष रामकिशोर बटेसर , राहुल रोज, अजीतसिंह राठौड़ ऊंचाईडा, बाबूलाल मेघवाल , पीयूष रोज, छगन पंवार , हरेंद्र काला, चेनाराम काला, अशोक काला, दिनेश बारूपाल आदि मौजूद रहे