• नौतनवा विधायक परिवहन मंत्री से मिले,नौतनवा से महराजगंज मुख्यालय तक परिवहन निगम की सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग परिवहन राज्य मंत्री के समक्ष रखी।
नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह मुलाकात किया।
इस दौरान वे (नौतनवा विधायक), नौतनवा से महराजगंज मुख्यालय तक परिवहन निगम की सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह के समक्ष रखी।
नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने राज्य मंत्री को बताया कि सोनौली और नौतनवा क्षेत्र से हजारों लोग रोजाना महराजगंज आवागमन करते हैं।हर व्यक्ति कोई न कोई जरूरत मुताबिक महराजगंज आता – जाता रहता है।लेकिन सोनौली या नौतनवा से कोई सीधी बस सेवा नहीं होने से,नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के हजारों नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सुबह के समय तो लोग किसी तरह महराजगंज पहुंच जाते हैं,लेकिन शाम के वक्त वापसी के लिए काफी दिक्कत होता है। नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के अनुरोध पर तत्काल संज्ञान लेते हुए परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने प्रबंध निदेशक (परिवहन) को बस चलवाने के लिए पत्र लिख कर निर्देशित किया है।