सोमवार
सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
तहसीलदार अपने क्षेत्र में गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए
कलेक्टर श्री सिंह राजस्व महा अभियान में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करे
*अतिवृष्टि व बाढ़ से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध रखे
पुल- पुलिया व रपटो पर बारिश का पानी रहने पर वाहनों का आवागमन न हो, लापरवाही करने वाले वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त करें*
सुसनेर ,आगर-मालवा जिला मुख्यालय से खबर सोमवार 29 जुलाई को सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाए, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व महा अभियान 2.0 अंतर्गत सभी राजस्व न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें, अविवादित नामांतरण, बटवारा के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करे, कृषकों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण एवं राजस्व अभिलेखों का दुरुस्तीकरण भी अभियान में किया जाए। समग्र से आधार ईकेवाईसी एवं खसरे से आधार एवं समग्र की लिंकिंग का कार्य भी शत-प्रतिशत पूर्ण करें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम श्री आर पी वर्मा, एस डीएम आगर श्रीमती किरण बरवडे,एस डी एम सुसनेर श्री मिलिन्द ढोके सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे
कलेक्टर ने कहा कि जिले में निरंतर हो रही बारिश को दृष्टिगत रखते हुए सभी संबंधित अधिकारी सतर्क रहे, कहीं भी अतिवृष्टि से प्रभावित होने संबंधी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल राहत कार्य शुरू किया जाए। बाढ़ व अतिवृष्टि से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध रखें।
उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान जिले के पुल पुलिया एवं रपटो पर पानी रहने के दौरान वाहनों का आवागमन बंद किया जाए, इसके लिए कोटवार व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए, बंद करने के बाद भी वाहनों का आवागमन करने पर संबंधित वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त किया जाए
वर्षा काल में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं की व्यवस्था रखे एवं चिकित्सक भी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थित रहे। मौसमी बीमारी को लेकर भी सतर्कता बरती जाए तथा नागरिकों को इनसे बचाव के लिए सावधानी रखने हेतु अवगत करवाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत अधिसूचित सेवाएं समय सीमा में प्रदान की जाए
समय पर सेवा प्रदान नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध शास्ती अधिरोपित कर वसूली की जाए। कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा कर विभागों को आवंटित लक्ष्य अनुसार पौधारोपण कर फोटो वायुदूत ऐप पर अपलोड करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन एवं समय सीमा पत्रो की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समाधानकारी निराकरण कर संतुष्टि पूर्वक बंद करवाये एवं पोर्टल पर जवाब दर्ज करवाये