कांकसा भूमि और भूमि राजस्व अधिकारी और पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर बालू चोरी कर रहे दो ट्रैक्टर को किया जब्त
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के बन काठी ग्राम पंचायत इलाके के कोटाल पुकुर के पास अजय नदी से अवैध रुप से बालू खनन कर बालू की चोरी के दौरान कांकसा बी एल आर ओ और पुलिस्ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाकर दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। हालांकि इस छापामारी के दौरान बालू माफिया मौके से भागने में सफल रहे। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी चेतावनी के बावजूद बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। रविवार को सरकारी छुट्टी के दिन अजय नदी से अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा था। जैसे ही खबर कांकसा ब्लॉक के भूमि एवं भू-राजस्व विभाग तक पहुंची, भूमि एवं भू-राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कांकसा थाने की पुलिस के साथ कांकसा कोटालपुकुर से सटे अजय नदी के अवैध बालू खदान पर धावा बोल दिया। छापेमारी के दौरान अवैध कारोबारियों ने बालू व ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने दो ट्रैक्टर जब्त किये है। सूत्रों के अनुसार बन काठी ग्राम पंचायत के बगल में अजय नदी है। उस नदी के विभिन्न स्थानों पर अवैध बालू घाट बनाये गये हैं। कहीं जेसीबी से कही फावड़ा से खनन कर बालू की चोरी हो रही है। यहां से बालू चोरी कर ट्रकों, डंपरों और ट्रैक्टरों के मार्फत तस्करी किया जा रहा है। दिन के उजाले या रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों, ट्रकों और डंपरों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में यहां से अवैध रूप से बालू की तस्करी की जा रही है। भूमि एवं भू-राजस्व विभाग के अधिकारी विजय माझी ने बताया की गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद हमने ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन इसी तरह जारी रहेगा, किसी भी अवैध बालू घाट को चलने नहीं दिया जाएगा। दो ट्रैक्टर जब्त किये गये है। इस अवैध कार्य में लिप्त लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Leave a Reply