रिपोर्टर मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तर प्रदेश
ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा आज अभिभावक दिवस के पावन अवसर पर कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड परकवि अनिल बोहरे बीना गुप्ता एडवोकेट नारायण प्रसाद पिप्पल हरिशंकर वर्मा डॉ उपेंद्र झा आदि का माला का स्वागत किया
हाथरस ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा आज अभिभावक दिवस के पावन अवसर पर कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर साहित्यिक राजनीतिक अभिभावक आशु कवि अनिल बोहरे बीना गुप्ता एडवोकेट नारायण प्रसाद पिप्पल हरिशंकर वर्मा डॉ उपेंद्र झा आदि का माला पहनकर स्वागत करते हुए कहा कि अभिभावक वह शक्ति होते हैं जिनके अनुभवी सोच के साथ जो कार्य करने में मार्गदर्शन प्राप्त होता है उसका अनुभव तब होता है कि जब हम बहुत आगे पहुंच चुके होते हैं जीवन में अभिभावक गुरु जैसी भूमिका अदा करता है और वह रिश्ता होता है जो बिना कुछ मांगे अपने हक अदा करते हैं इस अवसर पर कवियत्री मीरा दीक्षित मनु दीक्षित कपिल नरूला संतोष उपाध्याय आदि मौजूद थे