Advertisement

बलिया के नरही थाना कांड के फरार एसएचओ पन्नेलाल कन्नौजिया ने किया सरेंडर।

बलिया के नरही थाना कांड के फरार एसएचओ पन्नेलाल कन्नौजिया ने किया सरेंडर।

गोला गोरखपुर।

गोला थाना क्षेत्र के भरसी निवासी पन्नेलाल कन्नौजिया पुत्र स्व बेचई बलिया जिले के नरही थाना के एसएचओ पद पर कार्यरत रहे। 25 जुलाई को जींस टीशर्ट में एडीजी वाराणसी डीआईजी आजमगढ , बड़े पैमाने पर हो रही धन उगाही का पर्दाफाश करने के लिए एक योजना के तहत छापे मारी की थी। जिसमें एसएचओ पन्नेलाल कन्नौजिया फरार चल रहे थे। रविवार की सुबह करीब 8 बजे से ही बलिया एसओजी व स्थानीय पुलिस की टीम उनके पैतृक गांव पहुची और उनको सरेंडर करने का दबाव बनाने लगी करीब छः घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद पन्नेलाल कन्नौजिया बाइक से घर पहुच कर एसओजी बलिया और गोला पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

सुत्रो की माने तो सुबह 8 बजे पहुची एसओजी टीम ने कन्नौजिया के पत्नी को उठाने लगी तब परिजन बेचैन हो कर पन्नेलाल से सम्पर्क किया। पन्नेलाल ने पुलिस टीम से अपने परिजन के फोन से बात कर कहा कि हमारे परिवार को नहीं उठाए हम कुछ देर में आकर आपके सामने सरेंडर कर रहे है। पुलिस टीम उनकी बात का भरोसा कर उनका इंतजार करती रही पन्नेलाल सायं करीब 2 :30 बजे एक बाइक से घर पहुच कर पुलिस टीम के सामने सरेंडर कर दिया। बलिया एसओजी टीम पन्नेलाल को अपनी गाड़ी में बैठा कर बलिया के लिए रवाना हो गई।

सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर उत्तर प्रदेश गोरखपुर “रामदुलारे मौर्य

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!