सत्यार्थ न्यूज़/ मनीष माली की रिपोर्ट
11 अगस्त को निकलने वाली कांवड़ एवं कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
सुसनेर। नगर से 11 अगस्त को निकलने वाली शिव शक्ति कांवड व कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर स्थानीय आगर रोड पर स्थित होटल शिवाय में यात्रा समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई
सावन माह में क्षेत्र की निकलने वाली सबसे बड़ी कांवड़ ओर कलश यात्रा का आयोजन आगामी 11 अगस्त 2024 रविवार को होगा।
बैठक में समिति के सदस्यों की सर्व सहमति से शिव शक्ति कावड़ एवं कलश यात्रा 11 अगस्त को निकाली जाएगी। बैठक को भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया, मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मांगीलाल सोनी एवं महेश शर्मा, घनश्याम गोयल, अभिषेक बजाज, पूर्व जनपद अध्यक्ष गोवर्धन रातड़िया, नगर परिषद नलखेड़ा पार्षद गोवर्धन वेदिया, राधेश्याम सूर्यवंशी आदि ने भी सम्बोधित कर यात्रा में अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुसनेर राहुल सिसोदिया, नगर परिषद नलखेड़ा अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला, पूर्व पार्षद रामचन्द्र वर्मा, आशीष शर्मा आगर, टेकचंद गहलोत, द्वारकादास लड्डा, राणा अनुरूद्धसिंह, राणा रविंद्रसिंह, पार्षद टोनी शेख, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन जादमे एवं युगलकिशोर परमार, सीताराम परमार, महावीर जैन सालरिया, अशोक जैन तम्बाकू, सुशील लड्डा, तरुण कंठाली, नगर परिषद उपाध्यक्ष नलखेड़ा प्रितेश फाफरिया, जनपद उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, पीडी मोदानी, अंशुल जैन, अमरसिंह सिसोदिया, लखन भावसार, राकेश बिकुण्डिया, कमल गर्ग, मोहन क़ानूडिया, दिनेश क़ानूडिया, दीपक जैन, ग्राम पंचायत देहरिया सरपंच भगवानसिंह राजपूत, दानुसिंह सेमली, नारायणसिंह, ईश्वरसिंह आर्य मैना, आदि सहित बड़ी संख्या में शिवशक्ति कांवड़ एवं कलश यात्रा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक का संचालन दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी ने किया एवं आभार यात्रा के संयोजक राणा प्रथमपालसिंह ने माना।
चित्र : शिवशक्ति कांवड़ एवं कलश यात्रा समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह।