सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
क्षेत्र में इन दिनों लूट-पाट,मारपीट,जमीनी विवाद,आपसी विवाद जैसी हर रोज एक दो घटनाए सामने आ रही है।इसी क्रम में अब एक मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कितसार भाटियान में एक वृद्ध महिला को टोने-टोटके के नाम पर उसी के गांव के 6-7 लोगो द्वारा मारपीट कर गहने छीन लेने की घटना सामने आई हैं। कितासर भाटियान निवासी 65 वर्षीय लिछमादेवी पत्नी भंवरलाल मेघवाल ने इसी गांव के आरोपी गोमदराम, भगवानाराम व समुद्रराम पुत्र शेराराम मेघवाल, महेंद्र पुत्र भगवानाराम, कानाराम, जीवणराम व नौरंगराम पुत्र समुद्रराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सांय करीब 4 बजे वह कोयल पत्नी ओमप्रकाश मेघवाल के साथ शोक सभा की बैठक में बैठकर अपनी ढाणी की ओर आ रही थी। तभी रास्ते में शेराराम मेघवाल के खेत के पास पहुची तभी शेराराम की पत्नी ने दोनों को आवाज देकर अपनी ढाणी बुला लिया। दोनों यहां कुछ देर रुकने के बाद अपनी ढाणी जाने के लिए रवाना हुई। जब दोनों महिलाएं गोमदराम पुत्र टीकूराम मेघवाल के खेत में पहुंची तो गोमदराम ने रास्ता रोक लिया। तभी पीछे से अन्य आरोपी आए व गालियां देते हुए परिवादिया पर टोना-टोटका करने का आरोप लगाते हुए जमीन पर गिरा दिया आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और हाथों की चूड़िया तोड़ दी। आरोपी उसके गले से 10 सोने के फुलड़े व 12 सोने के मोती व सोने का मादलिया छीनकर भाग गए। परिवादी ने शनिवार सुबह थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौप दी है।