संवाददाता भारती लड्ढा जयपुर राजस्थान
भारत ने टी-20 जीता पहला 43 रन से
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त,
कप्तान सूर्या की फिफ्ट में, रियान पराग को 3 विकेट
वर्ल्ड चैंपियन भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 43 रनों से जीत लिया है। इस जीत से टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में से 1-0 की बढ़त हासिल की है। दूसरा मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा।
पल्लेकेले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए। टीम इंडिया ने टी-20 में 35वीं बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब हुई। रन चेज में श्रीलंका टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई। रियान पराग ने 3 विकेट झटके।
गिराये अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट लिए।
श्रीलंका से पथुम निसांका ने 79 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर श्रीलंका टीम ने 14 ओवर में एक विकेट पर 140 रन बना लिए थे और आसानी से जीतती दिख रही थी। उन्हें अक्षर पटेल ने आउट करके भारत की मैच में वापसी कराई। कुसल मेंडिस (45 रन) रन बनाकर आउट हुए।


















Leave a Reply