मुहम्मद आमिर राजा पत्रकार
हाथरस उत्तर प्रदेश
सादाबाद, धाधऊ के गाँव नगला_मनी निवासी श्री सुभाष_चन्द्र_जी के जम्मू के राजौरी में आतंकवादियों से लौहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए
हाथरस सादाबाद, धाधऊ के गाँव नगला_मनी निवासी श्री सुभाष_चन्द्र_जी के जम्मू के राजौरी में आतंकवादियों से लौहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं उनके साथ कांग्रेस जनों ने उनके आवास पर जाकर माँ भारती के वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की, ईश्वर पुण्यआत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ऐसी प्रार्थना की
हाथरस के वीर सपूत को नमन करने वालों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य जिला प्रवक्ता जितेंद्र गौतम एडवोकेट सादाबाद ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौधरी सहपऊ ब्लॉक अध्यक्ष पंडित संतोष शर्मा जिला सचिव हरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे