विदिशा लोकेशन कुरवाई
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
मो.7725863897
कुरवाई जनपद की ग्राम पंचायत मथुरापुर के किशनपुर गांव में प्राथमिक शाला भवन जर्जर हो चुका है।
हादसों के खतरे के चलते स्कूल भवन में कक्षाएं संचालित नहीं होती हैं जिससे बच्चे किचन शेड में पढ़ने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पठारी तहसीलदार अभिषेक पांडे किशनपुर में निरिक्षण के लिए पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। भवन के दो मुख्य कमरे हैं जिनमें से एक की छत गिर चुकी है जबकि दूसरे कमरे की छत कभी भी गिर सकती है। स्कूल का फर्श भी पूरी तरह से उखड़ चुका है। ऐसे में बच्चे स्कूल की किचन में पढ़ाई करते हैं। किचन की छत से भी पानी टपकता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए पूरी छत को काली पन्नी से ढका गया है तब जाकर बच्चे इसके निचे बैठ पाते हैं।