Advertisement

एनएसएस स्वयंसेवकों ने कारगिल विजय दिवस पर पंच प्राण प्रतिष्ठा की ली शपथ…

एनएसएस स्वयंसेवकों ने कारगिल विजय दिवस पर पंच प्राण प्रतिष्ठा की ली शपथ…

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही: “कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर स्वामी आत्मानंद शास बहु उच्च मा वि पेंड्रा,संबद्ध अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के एनएसएस स्वयंसेवकों ने विद्यालय के प्राचार्य श्री एल पी डाहिरे की निर्देशन में आज विद्यालय प्रांगण शहीद स्मारक के पास पंच प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री एल पी डाहिरे ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की याद में हर साल कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है।इस साल देश विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ मना रहा है। वहीं कमलेश कुमार साहू कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के जवानों के बलिदान को याद करने के लिए हम सभी आज वीर जवानों को नमन करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य द्वारा स्वयंसेवको को पंच प्राण प्रतिष्ठा की शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री एलपी डाहिरे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री केके यादव सहित स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्य चौधरी,अमन यादव का विशेष योगदान रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!