ग्रामीणों के प्रयास लाए रंग गांव में आएगी हरियाली की रोनक
संवादाता रामकिशोर बटेसर नागौर राजस्थान
स्त्यार्थ न्यूज @ नागौर ग्राम सांडिला में युवाओं द्वारा ग्रामीण आंचल को हरा भरा करने की भरपूर कोशिश चल रही है राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांडिला के खेलन में लगाए गए पोधो के लिए पानी की सप्लाई की भी व्यवस्था की गई है नर्सिंग ऑफिसर चंचल रोज ने बताया कि खेल मैदान में लगभग चार सौ से ज्यादा पौधे लगाए गए है उनमें पानी की समस्या नही आए इसके लिए एक किलोमिटर लम्बी बूंद बूंद सिंचाई वाली ड्रिप सिस्टम लगाया गया ताकि पौधो को समय समय पर पानी सप्लाई हो सके जिसमे दस हजार रुपए की लागत से यह सिस्टम लगा ग्रामीण युवाओं के प्रयास को देखते हुवे सभी उनके कार्य की सराहना कर रहे है इन पौधों से गांव में चारो ओर हरियाली छा जाएगी जिससे हर प्रकार से लाभ मिलेगा इस दौरान पूर्व उप सरपंच किशोर पूरी, मनोज रोज राजस्थान पुलिस, कोऑपरेटिव व्यवस्थापक प्रेम बांगड़ा, गोकुल साहू,प्रहलाद पूरी , दयाराम रोज, कमल सा सैन, महिपाल बांगड़ा आदि युवा मौजूद रहे

















Leave a Reply