मिशन अंकुर- 100 दिन में अक्षर एवं संख्या पहचान का लक्ष्य
10 अगस्त तक शत प्रतिशत नामांकन कार्य पूर्ण करें-कलेक्टर
जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
अंश पंडित की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने जिला शिक्षा केन्द्र श्योपुर के तत्वाधान में आयोजित मिशन अंकुर की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कक्षा 2 एवं 3 के शत प्रतिशत बच्चों को अक्षर एवं संख्या का ज्ञान होना सुनिश्चित किया जायें। इसके लिए 100 दिन की कार्य योजना का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किया जायें।
आवासीय परिसर ढेगदा के सभागार में आयोजित उक्त बैठक में एडिशनल सीईओ जिला पंचायत डॉ अजय उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह तोमर, डीपीसी डॉ पीएस गोयल, निपुण प्रोफेशनल श्री सुरेश कुमार सहित सभी बीआरसी, बीएसी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि सीएसी और बीएसी द्वारा नियमित रूप से उनके कार्य क्षेत्र की शालाओ का भ्रमण किया जायेगा तथा कक्षा 2 व 3 के बच्चों की अक्षर ज्ञान एवं संख्या ज्ञान के आधार पर आंकलन करने हेतु ऐसे बच्चों की लिस्ट तैयार की जायेगी, जो एक भी शब्द नही पढ पाते है, ऐसे बच्चों के नाम रजिस्टर में दर्ज किये जायेगे। इसके उपरांत 45 दिन बाद फिर से उन शालाओं का निरीक्षण कर आंकलन किया जायेगा यदि विद्यार्थी अभी भी उसी कैटेगरी में है, तो संबंधित शिक्षको की काउंसलिंग की जायेगी एवं उन्हें बच्चों के अक्षर एवं संख्या ज्ञान कराने के लिए उनके द्वारा अपनाई जा रही अध्यापन गतिविधियों का आंकलन करते हुए कठिनाईयो का निवारण किया जायेगा। इसके दो माह बाद फिर से दक्षता आंकलन होगा तथा सूची में दर्ज बच्चों का शैक्षणिक स्तर नही सुधरता है तो संबंधित शिक्षको के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सीएसी एवं बीएसी का मुख्य कार्य विद्यालयो में शैक्षणिक गुणवत्ता बढाये जाने का है, अकादमिक गतिविधियों का संचालन करने तथा अध्ययन एवं अध्यापन में सुधार लाने के लिए अधिक से अधिक शालाओं का निरीक्षण कर बच्चों से शैक्षणिक संवाद किया जाये।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि 10 अगस्त तक सभी बच्चों का नामांकन कर मैपिंग का कार्य पूर्ण किया जायें। दस्तावेेजो के अभाव के कारण किसी का भी एडमिशन नही रोका जाना चाहिए, ऐसे बच्चें जिनके पास समग्र आइडी, आधार कार्ड अन्य दस्तावेज नही है, उनका प्रारंभिक एडमिशन करते हुए शालाओ में अध्ययन सुचारू रखा जायें। दस्तावेजो की पूर्ति के लिए बच्चों के अभिभावको को सहयोग करते हुए उनसे दस्तावेज तैयार कराये जाये। समग्र आईडी अथवा आधार कार्ड आदि जरूरी दस्तावेजो को बनाने के लिए अभिभावको को फेसिलिटेट करते हुए इस कार्य में सहयोग दिया जायें तथा अपने स्तर से पंचायत सचिव एवं आधार ऑपरेटर आदि से संपर्क कर दस्तावेज तैयार कराये जाये। उन्होने निर्देश दिये कि निशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना अंतर्गत सभी बच्चों को पुस्तके प्रदान की जाकर ट्रेकिंग एप पर दर्ज करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि कक्षा 2 एवं कक्षा 3 के बच्चों के लिए एफएलएन गतिविधियों के तहत राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा गत फरवरी माह में असिसमेंट कराया गया था, जिसमें बच्चों के शब्द एवं अक्षर ज्ञान के साथ ही संख्या ज्ञान का आंकलन किया गया है। इस अवसर पर राज्य शिक्षा केन्द्र की ओर से निपुण प्रोफेशनल श्री सुरेश कुमार द्वारा प्रस्तुतीकरण देते हुए वार्षिक आंकलन रिपोर्ट के डाटा अनुसार आवश्यकताओ और अपेक्षाओ से अवगत कराया गया।
कलेक्टर द्वारा पौधरोपण
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा इस अवसर पर आदर्श आवासीय विद्यालय ढेगदा परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री चरण सिंह रावत उपस्थित थे।

















Leave a Reply