• नजूल अमीन के संरक्षण में फल फूल रहा नजूल की भूमि पर अबैध निर्माण।
अयोध्या : अयोध्या में टेढी बाजार स्थित खटीक मंदिर के आसपास एवं चक्रतीर्थ पर रिक्त पड़े नजूल भूमि पर विभाग के अमीन रामवृक्ष मौर्य के संरक्षण में अवैध निर्माण कर जोरो पर है। यही नहीं पता निरस्त होने के बाद दलाल मीडिया कर्मी भूमाफिया वह कब्जेदार लाखों रुपए लेकर बाकायदा ₹100 के स्टांप पेपर पर जमीनों का बेचिनामा कर रहे हैं। सरकार की बेस कीमती जमीन पर हो रहे अबैध निर्माण कार्य रोकने को कौन कहे। स्थानीय प्रशासन एवं दलाल मीडिया कर्मियों का खुला संरक्षण प्राप्त है। सूत्र बताते है कि सरकार द्वारा नजूल की जमीन फ्री होल्ड पर रोक लगी है। विभागीय स्टाफ लेनदेन करके पहले तो मकान बनाने की अनुमति देता है बाद में सुझाव भी प्रदान करता है कि अकेले नहीं समूह में न्यायालय चले जाना वहां आप लोगों को सहूलियत मिल जाएगी।
Leave a Reply