अयोध्या: तहसील बीकापुर क्षेत्र में सड़कों की दोनों साइड पर कटीले बाबुल के पेड़ सड़क पर झुके हुए हैं चौरे बाजार से कनवा मार्ग पर चंदौली गांव के समीप पटरी पर गोबर की खाद गाजी है पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी व अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझते हैं क्षेत्र वासियों की मांग है शान द्वारा अभियान चलाकर सड़क को दोनों पटरी को सफाई कराकर सड़क जिससे आवा गमन सुचारू से चला रहे हैं!