Advertisement

छात्रावासों-आश्रमों में निवासरत बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निजी चिकित्कों से 30 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित…

छात्रावासों-आश्रमों में निवासरत बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निजी चिकित्कों से 30 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित…

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही,26 जुलाई 2024/जिले में ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रावास-आश्रम जहां आसपास उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है, उन छात्रावासो-आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इच्छुक एमबीबीएस, बीएएमएस निजी चिकित्सकों से 30 जुलाई शाम 5.30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि ’’स्वस्थ तन-स्वस्थ मन’’ योजना के तहत गौरेला एवं मरवाही विकासखंड के 19 छात्रावासो-आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण शासन द्वारा देय नियमों के तहत एक निश्चित मानदेय पर एमबीबीएस, बीएएमएस निजी चिकित्सकों से कराया जाना है। इच्छुक निजी चिकित्सक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गौरेला में अपनी पूर्ण योग्यता एवं प्रमाण पत्रों के साथ ही अनुभव प्रमाण पत्र सहित आवेदन 30 जुलाई 2024 शाम 5.30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है।स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिहिन्त आश्रमों-छात्रावासों में गौरेला विकासखंड के अंतर्गत आदिवासी बालक आश्रम डुगरा, आदिवासी बालक आश्रम तवाडबरा, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास ललाती, आदिवासी बालक आश्रम पड़वनिया, आदिवासी कन्या आश्रम गिरवर, आदिवासी बालक आश्रम आमाडोब, आदिवासी बालक आश्रम बानघाट,
आदिवासी बालक आश्रम कोटमीखुर्द, प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास लालपुर एवं प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास लालपुर एवं शामिल है।इसी तरह मरवाही विकासखंड के अंतर्गत प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कटरा, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास कटरा, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास गुदुमदेवरी, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भस्कुरा, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास करहनी, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बरौर, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बगरार, प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास बेलझिरिया एवं प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बेलझिरिया शामिल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!