पोषण बाड़ी योजना के तहत 1521 किसानों को वितरित किए गए पौधे…
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही,26 जुलाई 2024/पोषण बाड़ी योजना के तहत उद्यानिकी विभाग द्वारा माह जुलाई में अब तक जिले के 45 ग्राम पंचायतों के 1521 किसानों को उद्यानिकी पौधे वितरित किए जा चुके हैं। किसानों का आय बढ़ाने कृषि फसलों के अलावा उद्यानिकी फसलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।बरसात के मौसम में पौधों की बढ़वार भी अच्छी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए किसानों को पौधे वितरित किए जा रहे हैं।
उद्यान विकास अधिकारी श्री एस एस ओट्टी ने बताया कि पोषण बाड़ी योजना के तहत गौरेला विकासखंड के 21 ग्राम पंचायतों के 816 किसानों को, मरवाही विकासखंड के 15 ग्राम पंचायतों के 375 किसानों को और पेंड्रा विकासखंड के 9 ग्राम पंचायतों के 330 किसानों को पौधे वितरित किए गए हैं।वितरित किए गए पौधों में कटहल,अमरूद,मुनगा,पपीता, सीताफल,आंवला,काजू एवं सीडलिंग पौधों में तरोई,शकरकंद,टमाटर एवं भटा शामिल है।