जगन्नाथ पासवान हजारीबाग
पदमा से बाबा धाम के लिए कांवड़ियों का जत्था रवाना
पदमा के नवाडीह ग्राम से कांवड़ियों का जत्था दिनांक 26 जुलाई 2024 को रवाना हुआ । गांव के सभी लोगों ने उनको आशीर्वाद देकर के देवघर के लिए रवाना किया बोल बम के नारों के साथ पूरा नवाडीह में गूंजता रह गया।
जत्था में शामिल सभी युवक बोल बम का नारा लगाते हुए लोगों के साथ कुछ दूर पैदल यात्रा की फिर गाड़ी में बैठकर रवाना हो गया जत्था में शामिल सरवन मेहता रोहित मेहता आकाश मेहता संदीप मेहता अजय मेहता बदल मेहता राजेश मेहता शामिल है उन्होंने भोले बाबा से गांव के खुशहाली का आशीर्वाद मांगने का वादा ग्रामीणों से किया