बहराइच/नानपारा। एक युवती की हत्या कर शव नहर किनारे फेंक दिया गया।
युवती का सिर व हाथ कटा है। उनके साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। मृतका की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। उनकी पहचान नहीं हो सकी है। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के हांडा बसेहरी नहर के पास मंगलवार शाम शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। यह इलाका नेपाल सीमा से कुछ ही दूरी पर है
हांडा बसेहरी गांव के निकट से सरयू नहर शाखा निकली है। मंगलवार रात आठ बजे के आसपास कुछ लोगों को बदबू महसूस हुई। लोगों ने जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। लगभग 25 वर्षीय युवती का शव पड़ा हुआ था। सिर व हाथ कटे हुए थे। जिसपर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अंकुर मिश्र