बर्दवान,स्प्रिट कारखाने से निकलते दुर्गंध को लेकर बीडीओ को शिकायत
पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ औद्योगिक अंचल में मौजूद एक स्प्रिट बनाने वाले कारखाने से निकलने वाले दुर्गंध को लेकर कांकसा के निवासियों ने लिखित रूप से कांकसा बीडीओ को शिकायत की है। इस दिशा में उपयुक्त कार्यवाही की मांग की गई है। कांकसा थाना इलाके के कांकसा डाक बंगला, मनोज पल्ली आदि इलाके के लोगों ने आज बीडीओ को यह शिकायत की है की उक्त स्प्रिट कारखाने से निकलने वाले तेज दुर्गंध के कारण उन लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है।
बच्चों बूढ़ों से लेकर महिलाओं और बीमार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दिशा में उपयुक्त कार्यवाही की मांग की गई ह