शा.उच्च.माध्य.विद्यालय उमरेली में चलाया गया उल्लास नवभारत साक्षरता जन जागरूकता अभियान को
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबंध NSS UNIT शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेली में “उल्लास नवभारत साक्षरता जन जागरूकता अभियान ” के अंतर्गत एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई और चर्चा की गई साथ-साथ गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भी सभा आयोजित की गई।