• नोडल अधिकारी ने निजामपुर पुलिया पर संचालित चंद्रप्रकाश क्लीनिक को किया सील।
हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है और झोलाछाप डॉक्टर यहां पहुंचने वाले मरीजों का इलाज के नाम पर जमकर शोषण करते हैं। जिसको लेकर उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत भी की गई। स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों पर अब सख्त हो गया है। मंगलवार को पाली क्षेत्र में निजामपुर पुलिया के पास नोडल अधिकारी डॉ पंकज मिश्रा अपनी टीम सहित पहुंचे और यहां उन्होंने चंद्र प्रकाश क्लिनिक को चेक किया। नोडल अधिकारी ने क्लीनिक पर मौजूद व्यक्ति से डाक्टरी की डिग्री और क्लिनिक संचालन संबंधी दस्तावेज तलब किए तो वह दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है।
यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि बीते दो दिन पूर्व पाली कस्बे में भरखनी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार शुक्ला की टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा संचालित दो क्लीनिकों को सील कर दिया था। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए कुछ झोलाछाप डॉक्टर इन दिनों अपने क्लिनिकों को बंद ही रख रहे हैं।